प्यार भरी शायरी हिंदी में: We Have Best And Special Collection of Love Shayari And Images of love In This Post. But Our Website Contain Many Others Shayries,Quotes,Short Lines And Also Other Material Of Other Things. You Should Visit Our Website And She What Was That Special Material for You.
प्यार भरी शायरी हिंदी में

#एक_पल_की_ये_बात_नहीं, #दो_पल_का_ये_साथ__नहीं,
#कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है
#पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं.
अपनी साँसे छोड़ देंगे …।।
“हमेँ कँहा मालूम था क़ि
इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले
और ज़िन्दगी…
मुहब्बत बन गई!.!” ❤️
.गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
.कल का क्या पता हम हो नहो.
.इसलिए जब भी मिलू.
.प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
#मेरी हर खुशी☺️का रास्ता,
#तुझसे होकर गुजरता है..!!
#अब ये मत पुछना मेरे क्या❤️
लगते हो तुम..
“ये अलग बात है कि #तुम्हें
#यकींन नही आता..,❤❤
पर ये दिल
तुम्हारे #सिवा कहीं और
नही जाता…।”❕❤❤
Hindi Long Shayaries
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था …
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी
उतना नहीं चाह सकते तुम्हें….!!
जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेले करता हूँ तुम से.
सुन्नो…
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
❤️में दिल हु,,, तुम साँसे,,,,
में जिस्म हु,,,तुम जान,,,,
❤️में चाहत हु,,,तुम इबादत,,
में नशा हु,,,, तुम आदत,,,
तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
हर रोज़ #update कर रहा हुँ
अपना #Dil ….
पर ना जाने क्यूँ तेरे #Bina
#Error बता रहा है ।
#प्यार वो है ..
जब हज़ार नाराज़गियों के बाद भी..
वो बेफ़िक्र सुकून से ..❤️
तुम्हारी ही गोद में..सर रख के सो जाए..
Hindi Love Quotes With Photos
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
#तुझे हक़ है अपनी दुनिया#
#में खुश रहने का..#
❤️
#मेरा क्या..♡#
#मेरी तो दुनिया ही तू है..#
#लव you Forever#
पता नहीं क्या जादू है
तुम्हारे प्यार में,
❥❥❤❥❥
किसी और के बारे में
सोचने का मन ही नहीं करता।
मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे
‘सीने’ से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर
‘नखरा’ उठा ले..
दिल* हँसता हैं,….,
आँखें* मुस्कारती हैं,
और साँसे* खिल उठती हैं…
जब जब तेरी #याद# आती हैं.
बस तू ही तू हैं मेरी ज़िंदगी
कितना चाहता हूँ तुम्हे ,
यह तो नहीं बता सकता,
लेकिन हर पल⌚ में तुम मुझे याद जरूर करोगी..
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं,
Love Sad Lines
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है, लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे❤️ खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
सुन पगली>>>
“जब तुम सामने आती हो, तो हम
सब कुछ भूल जाते हैं,,
और
“जब तुम दूर रहती हो,,,तो हम बहुत
कुछ बोलना चाहते हैं,,
जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं..
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है..!!
कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है