हिंदी शायरी का संकलन:- We have many More Special Materisl In every Firld But Our That Post Contact Some Special Thing. Like Best And Latest Images Of Love Shayari And Attractive Images. Which Can You Share To Your Lovers And For Your Friends Also.
हिंदी शायरी का संकलन

वो आज भी मेरे ज़हन में कुछ
इस कदर समाया हुआ है
जैसे अपनी रूह को मेरी रूह में
छुपाया हुआ है
यूँ तो एक अरसा गुजर गया
उसकी याद को दिल से
मिटाये हुए
फिर भी मेरा हर एक लफ्ज़
जैसे उसी का सिखाया हुआ है
तेरी यादो के झरोखे हर तरफ |
हमारी मोहब्बत के चर्चे हर तरफ |
हम और तुम अब हुए हम -तुम |
तेरे आने की दस्तक सुनी है जब से |
हम खुद ही के काबू में नहीं हैं तब से |
हो गयी है मोहब्बत जब से
ना हालात
ना ज़ज़्बात
काबू में रहे खुदके
हो गयी है मोहब्बत जब से
हम खुद ही को
भूला बैठे हैं तब से
हो गयी है मोहब्बत जब से
एक अनोखा रिश्ता
महसूस कर रहे है खुद से
हो गयी है मोहब्बत जब से
दिल और दिमाग
खो चुके हैं तभी से
Mohabbat Hindi Shayari
हो गयी है मोहब्बत जब से
हर पल , हर शाम में
सुकून है जब से
हो गयी है मोहब्बत जब से
जाने क्यों
प्यार नही रहा सब्र से
हो गयी है मोहब्बत तुम से
हो गयी है मोहब्बत तुम से
रिश्तेनाते मिटटी में मिल जाए
भाई – भाई के काम न आये
जल्लादों के हाथों हो देश की सत्ता
न मिल फूल न पत्ता
समझने जरुरी हैं ,कुदरत के कायदे
मज़ा जिन्दगी में है ,
जब समझे रिश्तो के मायने
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
***
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
Collectin Of Hindi Shayari
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,
ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें,
मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें,
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे
अपने दिल की बात…
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
अदा से देख लो…
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
तुम बयाँ करते…
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना,
कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते।
***
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।