Best Collection of Shayari In Hindi:- Latest Collection Images In Which The Value Of Friends cannot We Calculate Download Images For Friends Which Gives You Best Result. When you Will Share Your Exprience With Our Friends Than They Feel Well. And Also Share That Images Collection With Your Dosts.
Best Collection of Shayari In Hindi

तकदीर सी थी दुनिया की भीड़ में सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में …!!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो करके यकीं मुझपे,
मेरे पास आ के देख लो बदलता नहीं कभी सोना अपना
रंग जितनी बार क्झः आग लगा के देख लो….!!
तू दूर है मुझसे और पास भी है मुझे तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहाँ में पर तू प्यारा भी है ख़ास भी है …!! Friendship Quotes In Hindi
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम जो ढल के नई सुबह लाये बो रात है हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही जो कभी न छूटें ऐसा साथ हैं हम…!!
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी हर दुआ में मांगी है ख़ुशी तुम्हारी,
तुम साड़ी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी …!!
दोस्ती का सुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ आप भूल भी जाओ तो में हर पल याद करूँ
खुदा ने बस इतना सिखाया है मुझे की खुद से पहले आपके
लिये दुआ करूँ…!!