Best Lines For Mothers:- Hello Friends_ Now we are going to present a biggest & beautiful collection of Some Best Lines on Mother in Hindi Language for you. As we know mom are the best person in the world and the heart of a mother is like a rare jewel. A mother is someone who loves you unconditionally and more than life itself and they love their children during the worst and best of times. Mother’s day is one of the most awaited days for many of us as that is the most heart-warming opportunity to show our love and care towards our lovely mother.
Best Lines For Mothers

1) लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
***
2) ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
***
3) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
4) जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
***
5) घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!
***
6) माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
7) मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!!
***
8) ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!
***
9) हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं 😛
0 ) मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
***
11) किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!!!
***
12) मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
Hindi Lines For Mothers
13) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
***
14) तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!!
***
15) मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।
16) माँ ना होती तो हम ना होते,
माँ के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते|
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया.
***
17) माँ पूरी जिंदगी अपने परिवार और अपने बच्चों के ऊपर अपना जीवन समर्पित कर देती है,
अपने पति के सम्मान के लिए झुकती है,
अपने बच्चों में आदर्श और गुण इक्क्ठे करने के लिए खुद का बलिदान करती है, ऐसी होती है माँ..!
18) मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
***
19) बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
Happy Mothers Day
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
***
जिस बेटे के पहली बार बोलने पर खुशी से चिल्ला उठी थी जो माँ,
आज उसी बेटे की एक आवाज पर खामोश हो जाती है…वो।???? माँ
***
3) तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!!
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ
ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!
***
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती…!!!!!!
***
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो….!!!!!
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी…..!!!!!!
***
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती…!!!
***
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!
Images Of Mothers day
तूने जब धरती पे साँस ली तब तेरे माता पिता साथ थे
माता पिता जबतक इस दुनिया में रहे तबतक उनका साथ देना
Toone Jab Dharati Pe Saans Li Tab Tere Maata Pita Saath The
Maata Pita Jabatak Is Duniya Mein Rahe Tabatak Unaka Saath Dena
Mother Day Quotes
***
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है
क्यकी आप के माता पिता आपका चेहरा
देखे बिना आपसे प्रेम करना सुरु कर दिए थे
Aap Ko Pata Hai Prem Andha Kyon Hota Hai
Kyaki Aap Ke Maata Pita Aapaka Chehara
Dekhe Bina Aapase Prem Karana Suru Kar Die The
जब जब मैंने लिखा कागज पे माँ पापा का नाम
कलम अदब से कह उठी हो गया चारो धाम
Jab Jab Maine Likha Kaagaj Pe Maan Paapa Ka Naam
Kalam Adab Se Kah Uthee Ho Gaya Chaaro धाम
***
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Kaun Si Hai Vo Cheez Jo Yahaan Nahin Milati
Sab Kuch Mil Jaata Hai Lekin “Maan” Nahin Milati
Maan-Baap Aise Hote Hain Doston Jo Zindagi Mein Phir Nahin Milate
Khush Rakha Karo Unako Phir Dekho Jannat Kahaan Nahin Milati
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई यारो
मेने एक बार कहा था के मुझे अंधेरो से डर लगता है
Ye Jo Sakht Rasto Pe Bhi Aasaan Safar Lagata Hai
Ye Mujh Ko Maan Kee Duao Ka Asar Lagata Hai
Ek Muddat Huy Meri Maa Nahi Soy Yaaro
Mene Ek Baar Kaha Tha Ke Mujhe Andhero Se Dar Lagata Hai