Friendship Best Messages And Sayari:-Latest Collection Of Hindi Friendship Shayari Quotes With images. That Collection Was For your Best And Close Friend. Share That Images And Shayaries For Your Friends To Make Friendship More Sweat. Always Love And Memorize Your Friends To See Happiness On Face of Them.
Friendship Best Messages And Sayari

बो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे तुम्हे भूलकर जीयूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगी बनकर यह बात और है जिन्दगी बफा न करे|
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरुर प्यार अगर दिल से
करोगे तो निभाएंगे जरुर,
कितने भी कांटे क्यूँ न हों जिन्दगी की राहो में आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आयेंगे जरुर ..!!
उम्मीद ईएसआई हो जो जीने को मजबूर करे रहें राहें ऐसी हो जो चलने को मजबूर करें,
महक कम न हो कभी दोस्ती की दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे..!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कोई रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता…!!
दीये तो आंधी में भी जला करते हैं गुलाब तो कांटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती हैं बो शाम दोस्त आप जेसे जब मिला करते हैं..!!
Happ Friendship Day Quotes
यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा दोस्ती से प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी हमें कभी बिछड़ने का गम न होगा…!!
ख़ुशी से दिल को आवाद करना और गम को दिल से आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है की दिन में हमें एक बार याद करना …!!
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता…!!
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता..!!
अपने सायें से भी जायदा यकीन है मुझे तुम पर,
अँधेरे में तुम तो मिल जाते हो सांया नहीं मिलता..!!
इस बेबफा जिन्दगी से सायद मुझे इतनी मोहब्बत न होती,
अगर इस जिन्दगी में दोस्त कोई तुम जेसा नहीं मिलता..!!
गुनाह करके सजा से डरते हैं जहर पी के दावा से डरते हैं, दुस्मानो के सितम का खोफ नहीं हमें हम दोस्तों के खफा होने से डरते हैं..!!
ना जाने क्यू हमें आंसू बहाना नहीं आता ना जाने क्यू हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त खफा हो गए हमसे शायद हमें भी साथ निभाना नहीं आता..!!
तुम रूठे रूठे लगते हो कोई तरकीब बताओ मानाने की,
में जिन्दगी गिरबी रख दूँ तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की!
दोस्ती ख़ूबसूरत एहसास दोस्त अब याद किया नहीं करते,
मित्रता दिवस एस.एम.एस दोस्टी तेरे नाम कर दूँ हर ख़ुशी दोस्तों से है..!!
एक रात रब ने मेरे दिल से पुछा तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं साड़ी खुशियाँ वर्ना प्यार करके तो दिल हमेसा रोया है..!!