Friendship Status In Hindi:- Hindi Friendship Quotes And Short Lines Which Makes You Perfect In Friendship History. Yur Friends Always Remembring History Of Friends. And Memorize You. Share That Shayaries To Your Friends And Neighbours. These All Shayaries Was In Hindi Font.
Friendship Status In Hindi
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं
हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं..
दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ
जैसे के तुम मेरे दोस्त..
इरादा तो सिर्फ दोस्ती का ही था
ना जाने मोहब्बत क्यों होती जा रही है.
आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया.
दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती.
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है.
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो
यहां दोस्ती तोड़न वालों की जमानत नहीं होती.
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही
दोस्ती के लिये दुश्मन को तोड़ने वाले हम है…
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.
Attractive Friendship Shayari In Hindi
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों
कुछ याद रह गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे.
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..
दोस्ती एक संबंध नहीं है बल्कि,
एक अनोखी ज़िन्दगी है मेरी ।।
दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ाही मस्त होता है
(दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलतीहैं,तब दोस्ती होती है.
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है.
अगर दोस्ती ही दौलत है, तो हम इस शहर के सबसे अमीरइंसान है
क्योकि हमारे पास जान लगाने वाला मेर भाई है.
कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.
तो इतिहास बनाती है..
HIndi Friendship Shayari In Hndi
एक दोस्ती ही हैं। जिसमें दुनिया दारी हैं
एक साला एक प्यार हैं। जिसमें दिन भर मगज मारी हैं
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी
कभी चेहरे पे हँसी तो कभी आँखों मे आँसू लाएगी.
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे, हमारी कोई तो बात होगी जो आपको हमेशा याद आएगी
दोस्ती में लोग जान भी देते है
लेकिन अपनी जान का
Mobile नंबर नहीं देते.
अच्छा दोस्त ज़िन्दगी को जन्नत बनाता है,
इसलिए मेरी कदर किया करो,
वरना फिर कहते फिरोगे,
बहती हवा सा था वो यार हमारा था वो
कहाँ गया उसे ढूढो…..
ऐ दोस्त मै तेरी खुशीयां बाटने शायद न आ सकुं,
पर ये वादा रहा,
जब गम आऐ तो खबर कर देना, सारे के सारे ले जाउंगा….
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है.
इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान हैं, इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पर तो फिदा कर दूं अपनी ज़िन्दगी पूरी, पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी क़ुर्बान है
Hindi Dosti Shayaries For Friendship Day
दोस्ती एक संबंध नहीं है बल्कि
एक अनोखी ज़िन्दगी है मेरी….
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..
बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दूआओ में भी याद रखूँगा,
ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा ..
Hindi Friendship Quotes In Hindi Fonts
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी, पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है…
दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नही होता,
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनता है और बुरे टाइम पे भी..
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है…
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है……
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे…..
Hindi Quotes For Friends
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले….
ज़हर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है…
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं..
Friendship Quotes And HIndi Lines
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.
Hindi Dosti Shayari
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे,
एक दो स्मस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नही डेनेगे.
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते.”