Imotional Love Hindi Shayari:- Here you can get the best collection of Yaad Sad Shayari miss you shayari, You can use it as your hindi whatsapp status or can send these miss you shayari, Yaad Hindi Shayari to your facebook friends.
You can send them as text SMS based on Miss you Shayari SMS for someone.
These Hindi sher on Yaad is excellent in expressing your Emotions and Love & Pain
Imotional Love Hindi Shayari

“सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।”
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले..!!
मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा
हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना
मुझे याद हैं सितम तेरे , तू मेरा प्यार याद रखना
इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया!
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भी
तेरी याद मे बह जाना लिखा था
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी..!!
Serious Love Lines And Images
तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है…!!!
मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ ,ये तो किस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं मैं,और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है!
झे याद है तो इतना तेरी जुस्तजू में था
मै मगर उसके बाद तो बस कहीं ख़ुद ही खो गया मैं
यूँ चाँद भी तन्हा है, चांदनी के बगैर,
मेरा दिल भी तन्हा है तेरी याद के बगैर…
चली आती है… तेरी याद मेरे जहन में अक्सर.. तुझे हो ना हो.. तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है
धूप गई छाँव गई दिन गया रात गई
दिल से तेरी याद न गयी मिलने की फरियाद न गयी
तेरी याद को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी
मेरी डबडबाती आंखों पे ठिठके अश्क़ सा…
नश्तऱ सी गड़ती तेरी याद सा…इश्क़!
Best Love Lines
तेरी मजबूरियाँ भी होगी चलो मान लेते है….!!
मगर तेरा एक वादा भी था मुझे याद रखने का….!
***
तुजे भुलाने के हज़ार तरीक़े सोचते रहे रात भर ,
और इस तरह तेरी याद में एक रात और गुज़र गयी.
तुझे भूल जाने की कोशिश कभी कामयाब न हो सकी..
तेरी याद फूल-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गई..
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!
*** Miss you shayari
आज फिर दिल ने कहा आओ भुला दें यादें
भूल जाना भी तो इक तरह की नेअमत है
वरना इंसान को पागल न बना दें यादें
यादें जब आती हैं बनजाते हैं रुसवाइयों के बवंडर
आँखों से आँसुंओं की धार निकल जाती है
अँधेरे उजले पथ पर चलते चलते
एक टूटी तस्वीर उभर जाती है ।
Latest Love Lines
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है..
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम,
और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है..
इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं,
आपसे मिलने की आस किया करते हैं,
मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही,
हम तो आपको सांसो से याद करते हैं..
अपने दिल की सुन, अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख, बेशक नाम न ले,
तेरा वेहम है की हम भूल गए तुझे,
मेरी कोई ऐसी सांस नहीं जो तेरा नाम न ले!
Apne Dil Ki Sun, Afwahon Se Kaam Na Ley,
Mujhe Yaad Rakh, Beshak Naam Na Ley,
Tera Vaham Hai Ki Hum Bhul Gaye Tujhe,
Meri Koi Aisi Sans Nahi Jo Tera Naam Na Ley…!! ~ Sad Miss You Love Shayari