Romantic Shayari In Hindi: In Our Website Thier different types of Quotes, Short Lines , Images And Other Usable Material In Hindi And English And Different Kinds Of Photos Also Available. Love Shayari Bewafa Shayari, Teachers day And All Others Shayari And Short Lines Also Present.
Romantic Shayari In Hindi

मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
यूँ तो तुम बसती हो हर साँस में
मगर इन धड़कनो को
तुम्हारी धड़कन सुने बिना
अगली साँस आये ना आये
यह ऐतबार नहीं होता..!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…!!
miss you love
दो-चार बातें कर ली होती…
तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,
हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़…
सुबह हो जाने से पहले……..!!
मिस यू
अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई
उम्मीदें भी …..
सब मिट गया पर जो न मिट सका
वो है यादें तेरी…..
Miss u a lot
तुम्हे ना देख कर
कबतक सबर करूँ….
आँखे तो बँद कर लूँ
पर इसदिल❤ का क्या करूँ..!!
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो!
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो!
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है
अपने हाथों की उँगलियों को
ज़रा सा दिल ❤️पे क्या रखा
….तेरी यादों की धड़कने…..
धड़कने लगी….!!!
तुम्हारी याद आ रही है
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इसकदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |
मुझको तुम्हारी याद,
“कहाँ से कहाँ ले आई,
“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,
Kismat Love Shayari
दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता और
रात भी बडी तड़पाती है,क्या❔ करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है.
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह !
Missing You All The Time !
हर घड़ी तुजे याद किया सजनी,
तेरे आने का इंतेजार किया,
तुजे नहि है खबर मै तडपा हूं कितना सारी सारी रात,
तेरे लौट आने के इंतेजार मे, हर पल तन्हाई का जहर पिया |
क्या January क्या February,
हम क्या करें,
November को December को…
जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाये,
इस calendar को..
miss u too मच
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना…
उफ़्फ़् ! बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !!
miss u
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !!
मेरी ज़िंदगी तो है
पर उसका मतलब कुछ नही
पूरा हो कर भी अधूरा है सब
संग मेरे तू जो नही
#Miss You#
समझते तो हैं हम
तेरी हमसे बात न करने की
हर मजबूरी को, मगर…..
दिल ये कहता है कि
काश ! हम भी तुम्हारी कोई
मजबूरी बन गए होते !!
Missing You !!
*इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,*
*कुछ वक़्त भेज दूं*
*सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है*
*अपनों को याद करने की*
Hindi Love Lines
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
LOVE SHAYRI AND ROMANTIC SAYARI IN HINDI
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
BEST SHAYARI ON LOVE IN ENGLISH LANGUAGE.
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।
Hindi Lines And Images
Ek Muddat Se Mere Hal Se Begana Hai
Jane Us Ne Kis Baat Ka Bura Maana Hai
Mai Jo Ziddi Hon To Wo Bhi Anna Ka Qaiddi
Mere Kehne Par Kahan Us Ne Chalay Aana Hai
Dua Mile Bando Se Khushiyan Mile Jag Se
Sath Mile Apno Se Rehmat Mile Rab Se
Zindagi Me Ap Ko Be Panah Pyar Mile
Kush Rahe Ap Duniya Mein Ziyda Sub Se
Narahe Koi Gila Is Qadar Wafa Denge
Apki Ek Khushi Ki Khati Anso Tak Baha Denge
Kabhi Na Bholenge Apki Dosti Ko Hum
Dor Reh Kar B Apko Dil Se Dua देंगे
Karoge Yaad Ek Din Is Pyar Ke Zamane Ko
Chale Jayenge Jab Hum Kabhi Na Vapas Aane Ko
Chalega Mehfil Me Jab Zikr Hamara Koi
To Tum Bhi Tanhayi Dhundoge Aansu Bahane Ko
Unke Ishq Ke Jheel Me Hum Jate Chale Gaye
Gehrai Nahi Dekhi Bas Kadam Badhate Chale Gaye
Kab Unhone Hamara Hath Chod Diya Pata Na Chala
Hum Doob Gaye Aur Wo Hath Hilate Chale Gaye
Har Koi In Honton Pe Muskan Lana Nahi Janta
Har Koi Is Dil Ko Churana Nahi Janta
Ek Tum Hi To Ho Jo Hum Se Jeet Gaye
Warna Har Koi Humain Harana Nahi Janta