Special Images And Quotes For Mothers:- दोस्तों, हम हर साल ‘मदर्स डे‘ मनाते हैं। माँ, आई, अम्मा, माता, मम्मी, चाहे कितने ही नाम हो पर माँ का नाम आते ही हमारे आंखों मे अलग सी चमक और चहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस नाम मे प्यार और ममता छुपी हैं। भगवान् का दूसरा नाम ही माँ हैं। वो कहावत हैं ना की भगवान् हर जगह नहीं जा सकता इसलियें माँ को बनाया। आज यह Mother quotes in Hindi में सेंड कर रहें हैं जो उस माँ को समर्पित हैं जिसने मुझें जन्म दिया।
माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Mother quotes in Hindi
Special Images And Quotes For Mothers
1.) Maa Par Hindi Shayari
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को न रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी..
2. Maa quotes in hindi
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!

3. Mother sms in hindi
बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
4. Latest Mothers day wishes in hindi
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे….
|| हैप्पी मदर्स डे माँ ||
5. Mother Father Quotes in Hindi
कहते है की पहला प्यार
कभी भुलाया नही जाता!
फिर पता नही लोग क्यूँ अपने
माँ-बाप
का प्यार भूल जाते है?
6. Heart touching lines for Mother in hindi
माँ की ममता कोन भुलाये,
कोन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ केसे जी रहे हम,
तू तो बेठी परदेस में,
गले तुझे केसे लगाऊ,
लेकिन भेज रहा हु प्यार इस एसएमएस में,
तेरे बेटा मेरी प्यारी माँ….
माँ अपने बच्चो पर
सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है.
मेरी सभी माताओं के लिए
8. Mother status for WhatsApp
माँ की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी,
आँसू की पेचन करले जो,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…..
Maa Ki Duayen Shayari InHindi
. Mother’s day 2017 wishes in hindi language
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी….
10. Mother Status in Hindi for Whatsapp
मुझे #आर्ची 👸🏻 जैसी #Bullet 🏍 चलाने
वाली नही ❌ मिली तो भी चलेगा…
लेकिन मेरी #माँ 👵🏻 जैसी
#घर चलाने 🏡 वाली #लड़की चाहिए मुझे 😉😘
11. Best Mother’s day wishes from daughter in hindi
सोयी नहीं हूँ में सुला दो माँ,
आ जाओ मुझे लोरी सूना दो माँ,
अश्क मेरी आँखों में जम से गया है,
कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला दो माँ,
देखो कितनी बे-तरीब हो गयी है ज़िन्दगी,
बिखरे है मेरे बाल बना दो माँ…..
12. Mother day status in hindi font
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
13. Status for Mother Attitude in Hindi
कितनी शिद्दत 😍 सोचा था की उसे
अपने घर 🏡 की #रानी 👰🏻 बना के रखूँगा…
लेकिन अब उसने #धोखा 💔 दिया…
आज उसको मेरी माँ 👵🏻 ने #नौकरानी
बनने का #offer 💰 दिया है 😜
14. Some lines on Mother in hindi language
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है..
Mothers day Quotes
15. Miss You Status for Mother
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी,
मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.
16. Heartfelt Mother’s day message in hindi font
फूल में जिस तरह
खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह
मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे
मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे
ये दुआ अच्छी लगती है…!!
17. Happy Mothers day text messages in hindi to friends
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
18. Mother sms in hindi
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
19. Heart touching Maa sms
मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!
20. New Mothers day wishes and shayari
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है..!
बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है..!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली
सिर्फ
ओर सिर्फ,,
हमारी माँ होती है..!!
Me : माँ मुझे नींद नहीं आ रही
माँ : तो जा कर बर्तन धो ले 😈😈
Me : माँ नींद में बोल रही हूँ मैं …😀 😀
सास : ये तुम्हारी माँ का घर नहीं है 😏 😏
मैं : हाँ तो ये आपकी माँ का भी नहीं है 😛😛
जब तक मेरी माँ जिंदा थी मैं बच्चा था…. Miss you mom 🙁 🙁
Hindi Shayari For Mothers day
Jane kabse soya nahi hu main, sula do maa,
Aakar mere pas mujhe fir se loriya suna do na maa.
Ansoo meri ankho mein jam se gaye hain,
Bhar ke dil mera mujhe ab rulaa do na maa.
Bhuka hun main tere pyar bhare niwale ka,
Apne hatho se ek niwala khila do na maa.
Kaise kaise dard deke duniya rulane lagi h muje,
Aanchal me leke muje inse nijah dila do na maa.
Koi nai h mera ye ehsaas dilane lagi h duniya,
Thamkar hath apne hone ka ehsas dila do na maa.