Teachers Day Images And Thoughts:- शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है| इस दिवस को और भी आनंद्नीय बनाने के लिए कुछ ख़ास शायरियां और फोटोज का कलेक्शन हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगा| जल्दी ही हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और पायें नया शेरो शायरियों का कलेक्शन|
Teachers Day Images And Thoughts

गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,
हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
रू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !
Happy Teachers Day Wishing Shayari
Before your class, my dear teacher,
I had no aim or goal,
I simply wandered and halfheartedly tried,
And school was just a boring stroll.
All I cared about was one silly thing,
To get good grades in all subjects.
Then suddenly you awoke a fire in me,
And now I wish to follow in your footsteps.
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Sometimes you are intimidating with your watchful eye
but
you are sweet, kind and nice.
Thank you for helping me to grow.
Happy Teachers Day
Jo banayen hamen insaan
Aur de sahi galat ki pehchaan
Desh ke un nirmataon ko
Hum karen shat-shat Pranaam
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
Jeene ki kalaa sikhaate shikshak
Gyaan ki keemat bataate shikshak
Pustaken ratne se kuchh nahin hota
Gyaan ko vyavhaar me laana sikhaate shikshak
Thank you for teaching me how to read and write,
for
guiding me to distinguish between
what is wrong and what is right.
For
allowing me to dream and soar as a kite,
thank you for being my friend, mentor and light.
Happy Teacher Day
Happy teachers Day
Akshar-akshar hamen sikhaate hain
Jeevan kya hai, samjhaate hain
Wahi to hamaare sachche guru kehlaate hain
Is shikshak diwas par
sabhi Guru janon ko koti-koti abhinandan
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.
गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय.
लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया,
जब महसूस किया मैंने हारा,
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया… गुरु को मेरा नमन.
Latest Images For Teachers Day
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
टीचर:-
“क्लास में लड़ाई
क्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-
“क्योंकि पता नही
एग्जाम में कब किसके पीछे
बैठना पड़ जाये..!”
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..
मिटा सके जमाना जमाने में दम नहीं,
हमसे है जमाना जमाने से हम नहीं |
अगर देखना चाहते हो तुम मेरी उड़ान को,
तो जाओ जाकर थोड़ा ऊचा करो इस आसमान को |
अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की |
तो हमें भी जिद है, वहीं आशियाँ बनाने की |